सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा ने विभिन्न अवधि की सावधि जमाओं की ब्याज दरों को 1.25 प्रतिशत तक बढ़ाया है। इससे पहले, भारतीय स्टेट बैंक  ने भी सावधि जमाओं पर ब्याज दरें बढ़ाई थीं।

बीओबी ने एक बयान में कहा, विभिन्न अवधि की दो करोड़ रुपये तक की सावधि जमाओं पर ब्याज दर 0.01 प्रतिशत से 1.25 प्रतिशत तक बढ़ाई गई है। नयी दरें 29 दिसंबर, 2023 से लागू हैं।